बौद्ध कालीन तारादेवी की प्रतिमा मिली Ajay Narnavre Friday, December 10, 2021, 12:16 PM बौद्ध कालीन तारादेवी की प्रतिमा मिली जबलपुर जिले के तेवर में पुरातत्व विभाग को खुदाई में बौद्धकाल की प्राचीन तारादेवी की प्रतिमा मिली। तारादेवी की प्रतिमा को 15 अगस्त के दिन दिल्ली के राष्ट्रीय संग्रहालय में स्थापित किया जाएगा। तेवर के कूड़न गांव में मिली तारादेवी की इस प्रतिमा को विशेष सुरक्षा व्यवस्था में दिल्ली रवाना किया जाएगा। फिलहाल ये प्रतिमा को चौसठ योगनी मंदिर में सुरक्षित रखा गया है। पौराणिक विधाओं में तारादेवी का स्थान दस विधाओं में द्वितीय है। Tags : special security Koodan village August Delhi National Museum excavation Buddhist period Archaeological Department Jabalpur district