imagesimagesimagesimages
Home >> आम जनहित >> ड्रग्स एंगल

ड्रग्स एंगल

Narendra Meshram
meshramnk2000@gmail.com
Tuesday, September 21, 2021, 07:34 AM
Drug

पिछले साल सुशांत सिंह के मामले में रिया चक्रवर्ती ओर उसके भाई का जब ड्रग्स एंगल सामने आया था तो आपको याद होगा कि कुछ गांजे की पुड़िया पकड़े जाने पर मीडिया में कितना बड़ा हंगामा खड़ा हो गया था !.......एक एंकर तो लाइव स्क्रीन पर इतने पागल हो गए थे कि 'मुझे ड्रग्स दो' 'मुझे ड्रग्स दो' चिल्लाने लगे, हफ्ते भर तक सुबह शाम बॉलीवुड का ड्रग्स कनेक्शन ही चला था

लेकिन वही आप देखिए कि गुजरात मे तीन हजार किलो हेरोइन की खेप पकड़ाई है जिसकी कीमत 9 हजार करोड़ बताई जा रही है यह देश की एक जगह से पकड़ी गयी सिंगल लार्जेस्ट खेप है, दुनिया की टॉप टेन ड्रग्स की जब्ती में यह शामिल होने जा रही है, भारत मे कभी भी आजतक इतनी बड़ी क्वांटिटी में एक जगह से ड्रग्स नही जब्त की गयी है लेकिन इतनी बड़ी ब्रेकिंग न्यूज़ पर टीवी के न्यूज़ चैनल खामोश है बल्कि खबर दबाई जा रही हैं क्योंकि यह यह सारा माल अडानी जी के निजी पोर्ट मुंद्रा से पकड़ाया है, अब बार बार मुंद्रा पोर्ट बोलेंगे तो बताना तो पड़ेगा न कि यह पोर्ट अडानी का है.......

इसलिए सब मुंह मे दही जमा कर बैठे हैं!

गिरीश मालवीय जी की वाल से...!





Tags : connection media remember case Sushant Singh brother Riya Chakraborty drugs angle