imagesimagesimagesimages
Home >> इतिहास >> थूप

थूप

Rajendra Prasad Singh

Saturday, July 1, 2023, 04:16 PM
thul

थूप ( स्तूप ) को सिंधी भाषा में थुल कहा जाता है। सिंध साम्राज्य के राय वंश के राजा लोग बौद्ध थे।

राय वंश के राजाओं ने 5 वीं सदी से 7 वीं सदी तक कश्मीर से लेकर कराची तक करीब साढ़े पंद्रह लाख वर्ग किलोमीटर पर शासन किया।

इन राजाओं ने अपने शासन-काल में सिंध साम्राज्य में अनेक थुल बनवाए, जिनमें एक थुल मीर रुकान भी है, जो पाकिस्तान के सिंध प्रांत में दौलतपुर के निकट है।

राय वंश के राजाओं के अनेक सिक्के मिले हैं। चचनामा से पता चलता है कि वे मौर्य कुल से संबंधित थे।

यही कारण है कि वे सम्राट असोक राय की राय उपाधि वे धारण करते थे।

डॉ. राजेन्‍द्र प्रसाद सिंह 





Tags : Pakistan Daulatpur Rukan kingdom thuls