imagesimagesimagesimages
Home >> इतिहास >> विशाल बौद्ध स्तूप

विशाल बौद्ध स्तूप

TPSG

Thursday, June 15, 2023, 10:45 AM
Deour Kothar Gram

नीचे तस्वीर में आप जो देख रहे हैं, वह है तीसरी शताब्दी ई.पू. का एक विशाल बौद्ध स्तूप, जो विख्यात साँची स्तूप से 500 किमी पर देउर कोठार गांव, जिला रीवा, मध्यप्रदेश, सारनाथ और साँची के बीच में स्थित है । भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण, इस्टर्न रीजन भोपाल के सेवानिवृत्त निदेशक डॉ फणीकान्त मिश्रा ने बड़े दुखी मन से बताया कि 1932 में खुदाई के दौरान इस स्तूप की खोज हुई, 33 अन्य स्तूप, चार बौद्ध विहार तथा ब्राह्मी लिपि के कई शिलालेख मिले; परन्तु सरकारी उदासीनता के कारण इसकी सुरक्षा, देखरेख तथा विकास का कोई भी कार्य नहीं हो रहा है ‌। इस स्तूप पर बच्चे खेलते-कूदते हैं और लोगबाग इसपर से होकर गुजरते है, इस बात से बेखबर कि यहाँ हमारी महान विरासत दफ़न है ।

- आचार्य सतेन्‍द्र बुद्धप्रिय 





Tags : development excavation Dr. Phanikant Mishra Eastern Region Bhopal Archaeological Survey of India Retired Director